'जय श्री राम' से लेकर बंगाल में 'इमरजेंसी' और किसान आंदोलन तक, abp News के मंच पर खुलकर बोले नेता
एबीपी न्यूज़ | 18 Feb 2021 11:41 PM (IST)
ABP न्यूज पर आज दिनभर पश्चिम बंगाल के सियासी दिग्गजों का मंच सजा. देर शाम गृहमंत्री अमित शाह भी ABP न्य़ूज के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. दिनभर हुई चर्चा से ये साफ हो गया कि पश्चिम बंगाल में चुनावी लड़ाई तगड़ी होने वाली है और सियासी पारा अभी और चढ़ेगा.