Corona के सामने क्यों बिखरा भारत का स्वास्थ्य सिस्टम? देखिए बिगड़ते हालात की तस्वीरें | Masterstroke
ABP News Bureau | 12 Apr 2021 11:02 PM (IST)
देश की असली समस्या कुंभ जैसे ऐसे आयोजन भी हैं.. आज हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर ये दूसरा शाही स्नान हुआ... आस्था कोरोना पर हमेशा ही भारी पड़ी है और आज भी ऐसा ही हुआ... खुद कुंभ प्रशासन ये कह रहा है कि बहुत से साधु कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं..