उत्तरखंड के चमोली में फटा ग्लेशियर क्या कुदरत की चेतावनी? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 08 Feb 2021 11:28 PM (IST)
आज मास्टर स्ट्रोक में बात उन 34 लोगों की जिन्हें बचाने के लिए पिछले 36 घंटों से जद्दोजहद चल रही है. ये वो मजदूर हैं, जो तपोवन में NTPC की परियोजना में फंसे हुए थे. उम्मीद की किरण इसलिए रोशन है क्योंकि शाम 6 बजे तक 180 मीटर में से 130 मीटर तक रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है. इसलिए मास्टर स्ट्रोक की कवर स्टोरी उस सुरंग की कहानी.. जो पूरी बन गई होती इन मजदूरों की जान जोखिम में नहीं पड़ती