Corona Vaccine : अमीर देशों का स्वार्थ Vs भारत का परमार्थ | Masterstroke
ABP News Bureau | 09 Dec 2020 11:12 PM (IST)
हैदराबाद में आज भारतीय विदेश मंत्रालय 64 देशों के विदेश राजनायिकों को लेकर भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल-ई का दौरा करने पहुंचा है। हैदराबाद में दोनों कंपनिया कोरोना वायरस की वैक्सीन, कोवैक्सीन तैयार कर रही हैं।