टीवी मैकेनिक की बेटी अब फाइटर जेट उड़ाएगी? : Master Stroke
ABP News Bureau | 23 Dec 2022 10:35 PM (IST)
देश, विदेश और राज्यों की हर स्टोरी लेकर मैं आपसे मुखाबित हूं...अगले चंद मिनटों में देश की सियासत से लेकर दुनिया की हर बड़ी खबर हम कवर करने वाले हैं...चीन में दहशत की नई तस्वीरें सामने आई हैं..लेकिन इन्हें दिखाने से पहले..आज की सबसे अच्छी खबर और हौसले की तस्वीर देखनी चाहिए..यूपी के मिर्जापुर की सानिया मिर्जा ने करिश्मा कर दिखाया..नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी NDA में सिलेक्ट हो चुकी सानिया मिर्जा ...देश की पहली मुस्लिम महिला पायलट बनने जा रही हैं...