एक बार फिर PM Modi को बदनाम करने की साजिश में TIME Magazine, देखिए पूरा मामला
एबीपी न्यूज़ | 23 Sep 2020 10:45 PM (IST)
टाइम मैगजीन ने इस साल दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक्टर आयुष्मान खुराना समेत पांच भारतीयों को जगह मिली है. इनके अलावा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर रवींद्र गुप्ता और शाहीन बाग आंदोलन से चर्चा में आईं बिल्किस दादी का नाम भी शामिल भारतीयों की लिस्ट में शामिल है. ये सभी लोग इस साल दुनियाभर में खासा चर्चा में रहे.
टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी के बारे में लिखा, "लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र चुनाव ही सबसे जरूरी नहीं है. चुनाव से केवल यह पता चलता है कि सबसे अधिक वोट किसे मिले हैं. भारत 7 दशकों से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र रहा है. भारत की 1.3 अरब की आबादी में ईसाई, मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन और दूसरे धर्मों के लोग शामिल हैं."