भारत में बढ़ता जा रहा Corona के नए स्ट्रेन का खतरा
एबीपी न्यूज़ | 31 Dec 2020 02:06 AM (IST)
अब तक ब्रिटेन से आने वाले 20 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिल चुका है... नये स्ट्रेन वाले जो लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनके Contacts को ट्रेस किया जा रहा है.. चिंता की बात ये है कि कुछ लोगों से संपर्क नहीं हो पाया है.. अगर आप ब्रिटेन से लौटे हैं तो प्रशासन से संपर्क करें ताकि आपके और परिवार के लिए कल कोई चिंता वाली बात न हो.