इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर फ्रांस, दो महीने के अंदर हुए तीन हमले, बढ़ाई गई सुरक्षा
एबीपी न्यूज़ | 29 Oct 2020 10:33 PM (IST)
फ्रांस में हुए आतंकी हमलों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है. उन्होंने फ्रांस के एक शहर नीस में आज हुए चाकू से हमलों का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के साथ हैं.
पीएम मोदी ने कहा, ''नीस में एक चर्च के अंदर हुए जघन्य हमले समेत फ्रांस में हाल के दिनों में हुए आतंकवादी हमलों की मैं कड़ी निंदा करता हूं. पीड़ितों और फ्रांस के लोगों के परिवार वालों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है.''