Taliban के propaganda wing का झूठ होगा बेनकाब | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 14 Sep 2021 10:31 PM (IST)
तालिबान इस वक्त झूठ और फरेब के दम पर पूरी दुनिया को बहुत बड़ा धोखा दे रहा है, तालिबानी नेता दुनिया के सामने हर रोज आम माफी और अमन का वादा कर रहे हैं. लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है. अफगानिस्तान में तालिबान न सिर्फ कत्लेआम कर रहा है, बल्कि अब हालात नरसंहार की ओर बढ़ रहे हैं..तालिबान के हैवान न सिर्फ सरेआम कत्ल कर रहे हैें..बल्कि लाशों के साथ ही हैवानियत की जा रही है. आज मास्टरस्ट्रोक की रिपोर्ट तालिबान के प्रोपैगैंडा विंग का पूरा कच्चा चिट्टा आपके सामने रखेगी