Sushant Case: CBI पूछताछ में सुशांत की थेरेपिस्ट Susan Walker ने किए नए खुलासे
एबीपी न्यूज़ | 03 Sep 2020 11:24 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नई बातें सामने आ रही हैं. सुशांत की थेरेपिस्ट सुसैन वॉकर ने बताया कि वह नवबंर 2019 में कई मौकों पर सुशांत और रिया से मिली थीं. उन्होंने कहा कि जून 2020 में उन्होंने रिया से बात की थी. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत द्विध्रुवी विकार से पीड़ित थे जो किसी शख्स पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है. वह कहती हैं कि द्विध्रुवी विकार के लक्षण गंभीर चिंता, प्रमुख अवसाद और कभी-कभी अव्यवस्थित सोच हो सकते हैं.