कोरोना को नहीं रोक पा रहा भारत? स्वास्थ्य विभाग ने कहा- ये अब जीवन का हिस्सा है
ABP News Bureau | 08 May 2020 10:51 PM (IST)
98 दिन बीत चुके हैं, जब भारत में कोरोना का पहला केस आया था, इन 98 दिनों में से 53 दिन ऐसे थे, जब लोगों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं था...यानी देश में लॉकडाउन नहीं लगाया गया था...इसके बाद जब लॉकडाउन लगाया गया तो कोरोना के बढ़ने की रफ्तार कुछ थमती नजर आयी...लेकिन अब लगता है लॉकडाउन भी काम नहीं आ रहा.
मई के महीने में भारत में कोरोना अब तक के Peak पर आ चुका है...स्थिति ऐसी हो गयी कि आज स्वास्थ्य मंत्रालय को भी कहना पड़ा कि अब लोगों को कोरोना के साथ जीना सीखना होगा...भारत में कोरोना संक्रमण की ये स्थिति कैसे आयी, हमारी रिपोर्ट में देखिए.
मई के महीने में भारत में कोरोना अब तक के Peak पर आ चुका है...स्थिति ऐसी हो गयी कि आज स्वास्थ्य मंत्रालय को भी कहना पड़ा कि अब लोगों को कोरोना के साथ जीना सीखना होगा...भारत में कोरोना संक्रमण की ये स्थिति कैसे आयी, हमारी रिपोर्ट में देखिए.