Special Report: लद्दाख में चीन की साजिश को मात दे रहा भारत
एबीपी न्यूज़ | 03 Sep 2020 11:06 PM (IST)
चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद में भारत ने अब एलएसी की ज़मीन से लेकर कूटनीति के मैदान और अर्थव्यवस्था के आंगन तक प्रतिरोध का कजबूत चक्रव्यूह बिछाया है. कोशिश है चीन को उसकी करतूतों की कीमत का एहसास दिलाने की. ताकि ड्रेगन को ताकत की भाषा में समझाया जाए कि अगर अब सरहद पर छेड़ोगे तो भारत भी छोड़ेगा नहीं…