Sensex 50000: BSE में मना जश्न, जानिए क्या रही बाजार में उछाल की वजह?
एबीपी न्यूज़ | 21 Jan 2021 11:49 PM (IST)
आज सेंसेक्स ने 50 हजार का आंकड़ा पार कर दिया. बाजार में ये उछाल कई मायनों में पॉजिटिव संकेत दे रहा है. लेकिन सबकी नज़र बजट पर है...क्योंकि बजट का असर बाजार पर पड़ना तय है.