Salman Khurshid की किताब 'भूल या टूल' ? | मास्टर स्ट्रोक | 11.11.2021
ABP News Bureau | 11 Nov 2021 11:34 PM (IST)
खुर्शीद ने अपने विचारों के तराजू में हिन्दुत्व को आतंकवाद से ना सिर्फ तौल दिया बल्कि एक बराबर भी बता दिया...जिस सुप्रीम कोर्ट की खुर्शीद अयोध्या पर फैसले को लेकर तारीफ कर रहे हैं, उनको ये भी याद रखना चाहिए था कि हिंदुत्व को सुप्रीम कोर्ट ने जीवन शैली और विचार बताया था.