Ram Vilas Paswan...देश की राजनीति का सबसे बड़ा दलित चेहरा चला गया | Master Stroke
एबीपी न्यूज़ | 08 Oct 2020 11:31 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवन का गुरुवार शाम निधन हो गया. उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. राम विलास पासवान केंद्र सरकार में उपभोक्ता मंत्री थे. लंबे वक़्त से उनकी तबीयत ख़राब चल रही थी. पांच दशक से भी ज्यादा लंबे राजनीतिक करियर में वह 8 बार लोकसभा के सदस्य रहे. पिछले दो दशक में वह लगभग हर केंद्र सरकार में शामिल रहे और मंत्री बनें. रामविलास पासवान का जन्म एक दलित परवार में 5 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया जिले के शाहरबन्नी गांव में हुआ. 1969 में उनका चयन डीएसपी पद के लिए हो गया था लेकिन उनकी किस्मत में राजनीति लिखी थी.