KK की मौत की वजह क्या है ? | Masterstroke
ABP News Bureau | 01 Jun 2022 11:35 PM (IST)
हमारी जेनरेशन के एक बहुत बड़े सुपर स्टार सिंगर केके इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं... हमारी पीढ़ी यानी 90 और 2000 के दशक में बड़ी होने वाली जेनरेशन के करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो केके की आवाज से बहुत मोहब्बत करते थे.. हो सकता है कि बहुत से लोग उन्हें चेहरे से ना पहचानते रहे हों, क्योंकि वो किसी विवाद या लाइमलाइट में नहीं रहते थे... लेकिन केके की आवाज को वो जरूर पहचानते थे.. उन्होंने ऐसे अनगिनत अनगिनत हिंदी गाने गए हैं, जो सुपर हिट रहे.. ऐसे केके की जान कोलकाता में लापरवाही ने ले ली.. केके जहां कॉन्सर्ट करने गए थे, वहां बहुत सी लापरवाहियां थीं.. अब जांच में क्या सामने आता है, पता नहीं, लेकिन पहली नजर में ये लग रहा है कॉन्सर्ट में हुई लापरवाहियों की वजह से ही केके की जान गई... पूरी रिपोर्ट देखिए..