Uttar Pradesh के चुनावी रण में BJP ने उतारा 'Fighter' | Masterstroke
ABP News Bureau | 16 Nov 2021 10:36 PM (IST)
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उदघाटन किया...जो पिछले कई दिनों से नेशनल पॉलिटिक्स में चर्चा का विषय बना हुआ है... किसने इसे शुरू किया...किसने DPR बनवाया...किसने जमीन अधिग्रहण किया...और किसने इसका काम कराया...इसे लेकर योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव अपनी-अपनी बातें कह रहे हैं...