क्या धर्म परिवर्तन के नाम पर सियासत हो रही है ? | Masterstroke
ABP News Bureau | 30 Jun 2021 11:19 PM (IST)
कश्मीर में सिख लड़कियों के कथित धर्मांतरण और जबरन शादी के मामले में नया मोड़ आया है. मामले में तीसरी लड़की का हलफनामा सामने आया है. हलफनामे में मेहर देकर शादी कराने का दावा किया गया है. आखिर कश्मीर में धर्म परिवर्तन वाले दांव में कितनी सच्चाई है?