PM Modi की नयी टीम तीसरी लहर और बढ़ती महंगाई के खतरों से कैसे निबटेगी? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 08 Jul 2021 10:44 PM (IST)
कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई टीम ने शपथ ली और आज इस टीम ने अपना कार्यभार भी संभाल लिया है. बहुत से मंत्रालयों में फेरबदल हो गया है. कई विभागों के मंत्री बदल दिए गए हैं. कई मंत्रियों को एक साथ दो दो मंत्रालयों के पदभार दिये गये हैं. पर सवाल ये है कि क्या इस नई टीम मोदी से गवर्नेंस में कुछ सुधार आएगा? क्या महंगाई, अर्थव्यवस्था और कोरोना के मोर्चे पर पिछड़ रही सरकार अपनी इमेज बचा पाएगी? कैसे सुधरेगी अर्थव्यवस्था, कैसे कम होगी महंगाई?