Pilot v Gehlot की लड़ाई हुई खत्म लेकिन क्या अब साथ काम कर पाएंगे? | Rajasthan Political Crisis
एबीपी न्यूज़ | 11 Aug 2020 10:27 PM (IST)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के साथ सोमवार को पायलट की मुलाकात के बाद राजस्थान का सियासी संकट खत्म हो गया. पायलट और उनके समर्थक विधायकों के मुद्दों के समाधान के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया है. पायलट ने कहा है कि उनकी तरफ से कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष किसी पद की कोई मांग नहीं रखी गई है, लेकिन पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वो पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे.