Operation KGF: कैमरे पर 'माइनिंग सरकार' का सिस्टम बेनकाब | Masterstroke | Nuh DSP Case
ABP News Bureau | 22 Jul 2022 11:14 PM (IST)
मास्टरस्ट्रोक के इस स्पेशल एडिशन में आज हम आपको खुफिया कैमरे पर एक ऐसी दुनिया का सच दिखाने जा रहे हैं। जहां वर्दी खौफ के साए में जीती है और गुनाह दिन के उजाले में होता है। गुनाहों की इस दुनिया में दखल देने वाले का अंजाम सिर्फ मौत होता है, फिर चाहे वो कोई वर्दीवाला ही क्यों न हो, ऐसी तस्वीर अब तक आपने फिल्मों में ही देखी होगी