नेपाल में सत्ता के बाद पार्टी पर कब्जे की लड़ाई, ओली को फंसाकर प्रचंड की पैरवी कर रहा चीन
एबीपी न्यूज़ | 23 Dec 2020 10:48 PM (IST)
कल ओली ने प्रचंड को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटाया तो आज प्रचंड गुट ने उन्हें संसदीय दल का नेता चुन लिया.. इस सियासी संघर्ष के बीच चीन नाकों चने चबा रहा है.. जिसने कल तक ओली की पीठ पर हाथ रखा था वो आज प्रचंड की पैरवी कर रहा है ताकि नेपाल में कम्युनिस्टों की सरकार बच जाए.