सरकार से सबकी एक ही गुहार, कुछ भी करो देश को कोरोना से बचा लो | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 22 Apr 2021 10:34 PM (IST)
कोरोना से पूरे देश की स्थिति नाजुक है. रोज हममें से कई लोग अपनों को खो रहे हैं... कुछ इस डर में रहते हैं कि आज सुबह किसी अपने के अनिष्ट की खबर न मिले. इसलिए पूरे देश की सरकार ही गुहार है कि कुछ भी करें लेकिन इस देश को कोरोना से बचा लें.