Corona से जीवन भर Antibodies देने वाली Moderna के वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मिली मंजूरी | Masterstroke
ABP News Bureau | 29 Jun 2021 10:42 PM (IST)
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक और 'हथियार' मिल गया है. भारत के दवा नियामक (डीसीजीआई) द्वारा मॉडर्ना के कोविड-19 टीके को आज सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. मॉडर्ना को मंजूरी मिलने के साथ ही भारत में अब तक चार कोरोना वैक्सीन को इजाजत दी जा चुकी है. नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि भारत में मॉडर्ना की दो डोज लगेगी.