India China Border issue पर USA के Diplomat Mike Pompeo का चीन को लेकर सख्त रवैया | Master Stroke
ABP News Bureau | 01 Jun 2020 11:09 PM (IST)
पॉम्पियों ने कहा है कि चीन मार्च से ही भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है और चीन के सैन्य खतरे को देखते हुए अमेरिका, भारत समेत कई देशों के साथ हाथ मिला सकता है...सिर्फ ये बयान ही नहीं, अमेरिका भारत को G-7 देशों के गुट में शामिल करना चाहता है...ऐसा करने के लिए तो डॉनल्ड ट्रंप ने फिलहाल G-7 देशों की मीटिंग भी टाल दी है...दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश G-7 का हिस्सा नहीं है.