'मिग 27' भारतीय आकाश का 'सोवियत' साथी... पाकिस्तान उसे चुड़ैल कहता था ! | Master Stroke
ABP News Bureau | 27 Dec 2019 10:42 PM (IST)
पाकिस्तान की सेना LoC पर सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रही है. लेकिन उसे उसके किए की सजा भी दी जा रही है. वहीं इन सब के बीच कारगिल के उस हीरों की विदाई हो गई जिसे पाकिस्तान चुडैल कहकर बुलाता है. हम बात कर रहे हैं भारतीय वायुसेना के बहादुर विमान मिग 27 की. जोधपुर एयरबेस पर उसकी आखिरी विदाई हुई. 1981 में मिग 23 BN को रूस से भारत लाया गया. HAL ने उसे मॉडिफाई कर मिग 27 बनाया. आज उसे रिटायर कर दिया गया.