मौलाना का मज़हबी 'ज्ञान'...हिन्दू VS मुसलमान ! देखिए 'मास्टरस्ट्रोक'
ABP News Bureau | 29 Sep 2022 10:52 PM (IST)
ब्रिटेन में 17 और 18 सितंबर को लेस्टर में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच दंगे अचानक नहीं भड़के थे... ये जानबूझकर भड़काए गए थे... मंदिरों पर हमले हुए नहीं थे... करवाए गए थे... बिना किसी को नुकसान पहुंचाए जय श्रीराम का नारा लगा रहे हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए मजहबी उन्माद भड़काया गया था... ये सब किया ब्रिटेन के एक मौलाना ने