जब मजदूरों के लिए सरकार स्पेशल ट्रेन चला रही तो पैदल सफर करना मजबूरी या जरूरी ? देखिए क्या है सच्चाई
ABP News Bureau | 08 May 2020 10:28 PM (IST)
सवाल है कि अगर सरकार मजदूरों के लिये स्पेशल ट्रेन चला रही है तो फिर औरंगाबाद ट्रेन हादसे में मारे गए मजदूर उस ट्रेन में क्यों नहीं गए ? इनके जैसे और भी मजदूर हैं, जो हर रोज सड़क के किनारे पूरे परिवार के साथ, सामान टांगे पैदल चलते हुए दिख रहे हैं...सरकार ट्रेन चला रही है और मजदूर उसमें जा नहीं रहे ? जानिए क्या है इसकी सच्चाई.