जानिए क्या है US Constitution का 25th Amendment ? | Master Stroke
एबीपी न्यूज़ | 08 Jan 2021 11:39 PM (IST)
अमेरिका के संविधान में एक संशोधन है... जिसे 25th Amendment कहा जाता है. इसके तहत अमेरिकी सरकार की कैबिनेट और उपराष्ट्रपति ये लिखकर देते हैं कि अब राष्ट्रपति अपने कर्तव्यों को निभाने में असमर्थ हैं. आज तक अमेरिका के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि अमेरिका में संविधान के इस संशोधन के जरिए किसी राष्ट्रपति हटाया गया हो. लेकिन हो सकता है कि अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इस संविधान संशोधन से हटकर इतिहास बना दें. क्योंकि ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद के अंदर जैसी हिंसा की है... उसे देखते हुए अब ट्रंप के खिलाफ ये मांग उठने लगी है.