Aurangabad Train Accident: जब जिंदा थे तो कोई गाड़ी लेने नहीं आई, अब लाश उठाने के लिए स्पेशल ट्रेन
ABP News Bureau | 08 May 2020 10:23 PM (IST)
औरंगाबाद ट्रेन हादसे में मारे गए जिन मजदूरों को जीते जी जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला, मौत के बाद उनके लिए एंबुलेंस भी आई, उनके शवों के टुकड़े की छानबीन के लिए मेडिकल टीम को लेकर दो डिब्बों वाली ट्रेन भी पहुंची..और सबसे बड़ी बात, अब इन मजदूरों के शवों को, जो टुकड़े-टुकड़े में हैं, बटोरकर एक विशेष ट्रेन से मध्य प्रदेश भेजा जाएगा. ये विडंबना नहीं तो क्या है ? मजदूरों की रोटियों से खेलने वाला ये कोई और नहीं हमारा सिस्टम है. देखिए ये रिपोर्ट.