Lockdown में पलायन को मजबूर प्रवासी मजदूर, सरकार के आदेश के बाद बढ़ा कंफ्यूजन
ABP News Bureau | 01 May 2020 11:13 PM (IST)
मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कई ट्रेन आज खुल चुकी है...आज रात या कल तक वो अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे...लेकिन उन मजदूरों के बीच बड़ी असमंजस की स्थिति है जो अपने नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं...लिहाजा मुंबई से लेकर अहमदाबाद और बेंगलूरु तक सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है.
मजदूरों के बीच कन्फ्यूजन है, इसलिये सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है....ऐसे वक्त में ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि मजदूरों की मदद के लिए की जा रही कोशिश कहीं उनके और देश के लिए खतरनाक ना साबित हो जाए.
मजदूरों के बीच कन्फ्यूजन है, इसलिये सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है....ऐसे वक्त में ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि मजदूरों की मदद के लिए की जा रही कोशिश कहीं उनके और देश के लिए खतरनाक ना साबित हो जाए.