Special Report: कोरोना के अंधकार के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के लिए 'उम्मीद की किरण'
ABP News Bureau | 08 May 2020 10:41 PM (IST)
कोरोना से बीमारी भी आई और बेरोजगारी भी. भारत में 12 करोड़ लोग बेरोजगार हो चुके हैं. देश में बेरोजगारी दर 27.1% हो गई है. पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को बड़ी चोट लगी है. दुनिया की जीडीपी में 3% की गिरावट का अनुमान है. IMF के मुताबिक, 1929 की महामंदी के बाद सबसे बुरा दौर आएगा.. विश्व की जीडीपी को 688 लाख करोड़ का नुकसान हो सकता है.