Budget 2020 पर देखिए मास्टर स्ट्रोक की खास रिपोर्ट | Full Episode (01.02.2020)
ABP News Bureau | 01 Feb 2020 11:24 PM (IST)
मास्टर स्ट्रोक के स्पेशल बजट एडिशन में हमारी कोशिश होगी कि हम आपको आसान तरीके से गंभीर बजट समझा सकें...अक्सर लोग कहते हैं कि बजट भाषण इतना भारी भरकम होता है कि जल्द समझ में नहीं आता...इसलिये हमने कोशिश की है कि आसान शब्दों में आपके फायदे की बात आपको बताये...निर्मला सीतारमण का आज का भाषण आजाद भारत के इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण था, जिसमें बहुत सारे मुद्दों की बात की गई...लेकिन आज हमने तय किया कि मास्टर स्ट्रोक में हम सिर्फ उन्हीं मुद्दों की जानकारी आपको देंगे, जिससे आप सीधे तौर पर जुड़े हैं.