राज्यसभा के निलंबित सांसद धरने पर बैठे, खेल रहे हैं अंतारक्षी | मास्टर स्ट्रोक
एबीपी न्यूज़ | 21 Sep 2020 11:12 PM (IST)
राज्यसभा के निलंबित सांसद धरने पर बैठे, खेल रहे हैं अंतारक्षी, TMC सांसद डोला सेन भी धरने पर गाना गा रही हैं | मास्टर स्ट्रोक
किसान बिल पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा करने की वजह से 8 सांसदों को संदन से निलंबित किया गया है.
किसान बिल पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा करने की वजह से 8 सांसदों को संदन से निलंबित किया गया है.