Lock Down: कोरोना के खौफ के बीच सर पर बोझ लादे पलायन करते मजदूरों की कहानी
ABP News Bureau | 26 Mar 2020 10:16 PM (IST)
कोरोना से लड़ने के लिए देशभर में 21 दिन के बंद का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खुद को सुरक्षित रखने की है और अपनों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि 21 दिन तक घर से बाहर ना निकलें. लेकिन कुछ लोग बेपरवाही में तो कुछ लोग मजबूरी में घर से बाहर निकल रहे हैं.
कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने घर वापस लौट रहे हैं क्योंकि उनका कोई और ठिकाना नहीं है. ये लोग पैदल ही अपने घर वापस जा रहे हैं क्योंकि परिवहन का कोई साधन नहीं है.
कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने घर वापस लौट रहे हैं क्योंकि उनका कोई और ठिकाना नहीं है. ये लोग पैदल ही अपने घर वापस जा रहे हैं क्योंकि परिवहन का कोई साधन नहीं है.