Bollywood IT Raid Case: 'फैंटम' बनकर आयकर को 300 करोड़ का चूना ? | Master Stroke | 04 March 2021
एबीपी न्यूज़ | 04 Mar 2021 11:21 PM (IST)
सोमवार सुबह 6 बजे इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों ने एक साथ दो बड़े शहरों- मुंबई और पुणे में 22 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. इनकम टैक्स विभाग के निशान पर थे बॉलीवुड से जुड़ी 5 हस्तियां. आम तौर पर इनकम टैक्स विभाग समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई करता है और कई बार रेड के निशाने पर फ़िल्मी सितारे भी होते हैं. लेकिन इस बार रेड के निशाने पर जो सितारे थे, उनमें से दो- तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप अक्सर अपने सरकार विरोधी रुख़ के लिए चर्चा में रहते हैं. इनकम टैक्स के इरादे पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. दलील दी जा रही है कि इनकम टैक्स छापे की आड़ में तापसी और अनुराग कश्यप से बदला लिया जा रहा है...दूसरी तरफ़ की दलील है कि ये सितारे तो हमेशा से बीजेपी के ख़िलाफ़ रहे हैं, अगर बदला लेने का इरादा होता तो पहले ही रेड मारी जाती.