Special Report: 2020 के मुकाबले 2021 देश के लिए कितना अहम? | Master Stroke
एबीपी न्यूज़ | 01 Jan 2021 11:42 PM (IST)
नए साल से हमारी उम्मीदें हजार हैं लेकिन इन उम्मीदों के साथ ही...देश के सामने कई चुनौतियां भी हैं. और उन चुनौतियों से निपटने का संकल्प भी है मास्टरस्ट्रोक की ये रिपोर्ट देखकर आज आपको पता चलेगा कि 2020 के मुकाबले...ये साल हमारे लिए कितना अहम होने वाला है.
देश की उम्मीदों पर खरा उतरना सरकार की जिम्मेदारी भी होती है और सरकार का लक्ष्य भी. और यही वजह है कि आज साल के पहले ही दिन...देश की सरकार ने शहर में रहने वाले गरीबों को एक ऐसा New Year Gift दिया, जो उनकी ज़िंदगी बदलने वाला है. आपको ये सुनकर ताज्जुब भी हो सकता है कि लखनऊ जैसे शहर में गरीबों को...सरकार सिर्फ साढ़े 4 लाख रुपए में...अपना फ्लैट देने जा रही है.
देश की उम्मीदों पर खरा उतरना सरकार की जिम्मेदारी भी होती है और सरकार का लक्ष्य भी. और यही वजह है कि आज साल के पहले ही दिन...देश की सरकार ने शहर में रहने वाले गरीबों को एक ऐसा New Year Gift दिया, जो उनकी ज़िंदगी बदलने वाला है. आपको ये सुनकर ताज्जुब भी हो सकता है कि लखनऊ जैसे शहर में गरीबों को...सरकार सिर्फ साढ़े 4 लाख रुपए में...अपना फ्लैट देने जा रही है.