Hathras Case: खेत के वीडियो से लेकर आरोपी की चिट्ठी तक के एजेंडे के पीछे कौन?
एबीपी न्यूज़ | 08 Oct 2020 11:04 PM (IST)
उत्तर प्रदेश का हाथरस कांड अभी ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. चारों आरोपियों ने पत्र भेजकर अपने को बेकसूर बताया है. इसके बाद पीड़ित परिवार ने प्रतिक्रिया दी है. परिवार का कहना है कि उसको (पीड़िता) चुपके से जला दिया गया. अब हम लोगों को जहर दे दो. एसपी हाथरस के नाम आरोपियों का पत्र वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार ने मीडिया से बाचीत करते हुए कहा कि अब तो हमारे खिलाफ साजिशों का दौर शुरू हो गया है, यह सब सुनाने से बेहतर है कि हमको जहर दे दिया जाए. पीड़िता की भाभी, मां और पिता ने कहा कि हमारे खिलाफ साजिश की जा रही है. भाभी ने कहा कि उसको (पीड़िता) तो जिला व पुलिस प्रशासन ने चुपके से जला दिया. अब हम लोगों को जहर दे दो.