मुकेश अंबानी के घर 'विस्फोटक कांड' में नई सनसनी | Master Stroke | 05 March 2021
एबीपी न्यूज़ | 05 Mar 2021 11:12 PM (IST)
देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक कांड की गुत्थी सुलझने के बजाए आज और उलझ गई. अंबानी के घर के बाहर जिस कार में विस्फोटक रखा गया था, उस कार का मालिक होने का जिस शख्स ने दावा किया था, आज उसकी भी लाश मिली है. इसके बाद इस पूरे कांड का रहस्य और भी गहरा हो गया है. इस बीच मुंबई पुलिस भी इस पूरे मामले को लेकर सवालों के कटघरे में आ गई है. बीजेपी ने इस पूरे कांड से जुड़े कुछ ऐसे दावे भी किए हैं, जिससे मुंबई पुलिस के एक एनकाउंटर स्पेश्लिस्ट को अपनी सफाई में सामने आना पड़ा.