LAC पर एकतरफा कार्रवाई कर रहा चीन, भारत ने जताया कड़ा विरोध | मास्टर स्ट्रोक (25.06.2020)
एबीपी न्यूज़ | 25 Jun 2020 11:37 PM (IST)
पूर्वी लद्दाख के जिस डेपसांग-प्लेन्स इलाके में चीनी सेना भारतीय सैनिकों की पेट्रोलिंग में बाधा डाल रही है, वो भारत-चीन सीमा के सामरिक दर्रे, काराकोरम पास के बेहद करीब का इलाका है.
डीएसडीबीओ यानि दुरबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी रोड इसी डेपसांग प्लेन के करीब से होकर जाती है. ये जगह काराकोरम पास(दर्रे) के करीब है और यहां से दौलत बेग ओल्डी की दूरी 30 किलोमीटर की है. इस डेपसांग प्लेन में कुल पांच पेट्रोलिंग प्वाइंट (पीपी) हैं जहां चीनी सेना भारतीय सैनिकों को गश्त करने से लगातार रोक रही है.
डीएसडीबीओ यानि दुरबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी रोड इसी डेपसांग प्लेन के करीब से होकर जाती है. ये जगह काराकोरम पास(दर्रे) के करीब है और यहां से दौलत बेग ओल्डी की दूरी 30 किलोमीटर की है. इस डेपसांग प्लेन में कुल पांच पेट्रोलिंग प्वाइंट (पीपी) हैं जहां चीनी सेना भारतीय सैनिकों को गश्त करने से लगातार रोक रही है.