अमेरिका में 'शर्मिंदगी का रिकॉर्ड' बना सत्ता से बेदखल हो रहे ट्रंप, देखिए ये रिपोर्ट | Master Stroke
एबीपी न्यूज़ | 14 Jan 2021 11:47 PM (IST)
डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के राजनीतिक इतिहास में दो दो बार इंपीच होने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं. हालांकि, महाभियोग की इस प्रक्रिया से उनके राष्ट्रपति के पद पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि ये तय है कि वो इंपीचमेंट से हटने वाले नहीं हैं. लेकिन ये अमेरिका जैसे देश के लिए ये बहुत दुखद बात है कि उनके मौजूदा राष्ट्रपति को इन परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है. पूरी दुनिया में ट्रंप और अमेरिका की बदनामी हो रही है और सबसे बड़ी बात है इन सबके लिए डॉनल्ड ट्रंप ही जिम्मेदार हैं.