अमेरिका का बाइडेन को नमस्ते, ट्रंप को विदाई !
एबीपी न्यूज़ | 20 Jan 2021 11:34 PM (IST)
जो बाइडेन आज अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. इसको लेकर वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पूरा अमेरिका अलर्ट पर है. राजधानी वॉशिंगटन में 24 जनवरी तक इमरजेंसी लगा दी गई है. बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में डोनाल्ड ट्रंप शामिल नहीं होंगे. जो बाइडेन को चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.