Master Stroke: RSS पर राहुल गांधी का हमला- चूक या सोचा समझा बयान?
एबीपी न्यूज़ | 03 Mar 2021 11:49 PM (IST)
वैसे तो राहुल गांधी हमेशा ही RSS पर हमलावर रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने RSS पर वार करने के लिए पाकिस्तान के उन मदरसों का नाम लिया, जिन्हें पूरी दुनिया में आतंक की फैक्ट्री के तौर पर पहचाना जाता है. संघ पर सवाल उठाने के लिए उन्होंने पाकिस्तान के साथ सऊदी अरब तक और मिस्र तक जिक्र किया. सवाल ये है कि क्या घर के सियासी घमासान में राहुल ने बाहर का तड़का लगाकर अपने ही वार को कमजोर कर लिया?
इनकम टैक्स चोरी के मामले में आज तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप समेत 4 लोगों के 22 ठिकानों पर छापे पड़े. तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप...फिल्म दोबारा की शूटिंग की वजह से दोनों इस वक्त पुणे में हैं. इन दोनों से इनकम टैक्स विभाग के 5 अधिकारियों ने...पुणे के एक होटल में अलग-अलग पूछताछ की.
इनकम टैक्स चोरी के मामले में आज तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप समेत 4 लोगों के 22 ठिकानों पर छापे पड़े. तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप...फिल्म दोबारा की शूटिंग की वजह से दोनों इस वक्त पुणे में हैं. इन दोनों से इनकम टैक्स विभाग के 5 अधिकारियों ने...पुणे के एक होटल में अलग-अलग पूछताछ की.
- हिंदी न्यूज़
- टीवी शोज
- मास्टरस्ट्रोक
- Master Stroke: RSS पर राहुल गांधी का हमला- चूक या सोचा समझा बयान?
TRENDING VIDEOS
BMC चुनाव के लिए BJP और Shiv Sena के बीच समझौता |4 Minutes ago
सुबह की बड़ी खबरें |12 Minutes ago
अभी की बड़ी खबरें |22 Minutes ago