क्या महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लगेगा? | Master Stroke | 19 March 2021
एबीपी न्यूज़ | 19 Mar 2021 11:27 PM (IST)
सरकार बात करती रह गए और मुंबई में कोरोना की गाड़ी का ब्रेकफेल हो गया. मुंबई कोरोन का हॉट स्पॉट बन रहा है. परसों ही प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना पर मुख्यमंत्रियों संग बैठक की थी जिसमें आशंका जतायी थी कि कहीं गांवों तक कोरोना ना फैल जाए. गांवों तक तो नहीं लेकिन मुंबई के धारावी स्लम में कोरोना जरूर तेजी से फैलने लगा है. धारावी में आज 30 नए केस मिले. पिछला रिकॉर्ड 11 सितंबर का था जब 33 केस मिले थे.
एंटीलिया केस में रोज नए सबूत जरूर मिल रहे हैं, लेकिन गुत्थी नहीं सुलझ रही है. इसकी बड़ी वजह है केस से जुड़े एक किरदार का अब तक सामने न आना, ये वो शख्स है,जिसका नाम तो जांच एंजेंसियों के पास पिछले करीब 15 दिन से है, लेकिन इसकी पहचान नहीं हो पा रही है, कौन है ये शख्स और क्यों ये बना है मिस्ट्री? देखिए ये रिपोर्ट.
हरियाणा के सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी को लेकर इस वक्त घमासान छिड़ा हुआ है. इसकी वजह है विश्वविद्यालय से हुए दो इस्तीफे. इस्तीफा जानी-मानी हस्तियों का है. क्योकि इन इस्तीफों से अभिवय्क्ति की आजादी का मामला गरमा गया है. अब एक तऱफ विश्विद्यालय के छात्रों ने घमासान मचा दिया है, तो दूसरी ओर इसे हथियार बनाकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला शुरू कर दिया है.
एंटीलिया केस में रोज नए सबूत जरूर मिल रहे हैं, लेकिन गुत्थी नहीं सुलझ रही है. इसकी बड़ी वजह है केस से जुड़े एक किरदार का अब तक सामने न आना, ये वो शख्स है,जिसका नाम तो जांच एंजेंसियों के पास पिछले करीब 15 दिन से है, लेकिन इसकी पहचान नहीं हो पा रही है, कौन है ये शख्स और क्यों ये बना है मिस्ट्री? देखिए ये रिपोर्ट.
हरियाणा के सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी को लेकर इस वक्त घमासान छिड़ा हुआ है. इसकी वजह है विश्वविद्यालय से हुए दो इस्तीफे. इस्तीफा जानी-मानी हस्तियों का है. क्योकि इन इस्तीफों से अभिवय्क्ति की आजादी का मामला गरमा गया है. अब एक तऱफ विश्विद्यालय के छात्रों ने घमासान मचा दिया है, तो दूसरी ओर इसे हथियार बनाकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला शुरू कर दिया है.