कही 2020 का आखिरी दिन 2021 पर ना पड़ जाए भारी, देखिए ये खास रिपोर्ट | Master Stroke
एबीपी न्यूज़ | 31 Dec 2020 01:27 AM (IST)
साल 2020 पूरी दुनिया को बहुत बुरे अनुभव देकर जा रहा है... उम्मीद है कि नये साल में कोरोना जैसी महामारी का अंत हो जाएगा... लेकिन कहीं ऐसा ना हो कि पुराना साल जाते जाते कोई बड़ा जख्म दे जाए... और इसकी आशंका इसलिए ज्यादा लग रही है, क्योंकि लोग नये साल की पार्टी के मूड में दिख रहे हैं... इसीलिए केन्द्र ने राज्यों को जरूरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू लगाने को भी कह दिया है... बहुत सी जगहों पर नये साल का जश्न मनाने की तैयारी तो है, लेकिन सारी गाइडलाइंस और नियम कायदों के साथ... लोगों की संख्या कम की जा रही है, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को कहा गया है.. ये सब बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ... कोरोना के खिलाफ जो लड़ाई जीतने की तरफ देश बढ़ रहा है, उसमें देरी हो जाएगी... इसीलिए हम आपसे कह रहे हैं कि नये साल जश्न मनाइये... लेकिन जरा संभलकर क्योंकि जश्न के आगे जिंदगी है.