अमेरिका और भारत की साझा उड़ान से चीन की नींद हराम ! | मास्टर स्ट्रोक (20.08.2020)
एबीपी न्यूज़ | 20 Aug 2020 11:30 PM (IST)
चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच भारतीय एजेंसियों की नजर एलएसी पर चीन की वायुसेना की हरकतों पर हैं. सूत्रों के मुताबिक एजेंसियां शिंजियांग और तिब्बत रीजन में वे होतान, गर गुंसा, काशघर, हॉपिंग, कोंका झांग, लिंझी और पंगत एयरबेस पर नजदीकी से नजर बनाए हुई है. पिछले कुछ समय से ये एयरबेस बहुत ज्यादा सक्रिय हैं.