मास्टर स्ट्रोक में देखिए आज की हर जरूरी खबर पर खास रिपोर्ट | Full Episode (14.11.2019)
ABP News Bureau | 14 Nov 2019 11:27 PM (IST)
आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर फैसला दिया और शाम होते-होते राहुल गांधी अदालत के फैसले को आधार बनाकर एक और बड़ी गलती कर बैठे. जस्टिस KM जोसेफ के जजमेंट को राहुल गांधी ने अंडरलाइन करके TWEET किया. दोनों पेपर के हवाले से ये कहा जा सकता है कि राहुल गांधी ना तो राफेल डील समझ पाये और ना ही सुप्रीम कोर्ट का आज का जजमेंट समझ पाये...मास्टर स्ट्रोक की कवर स्टोरी आज इसी मुद्दे को डिटेल में बताएगी.