Master Stroke: यूपी के बिजली कर्मचारियों के हड़ताल की क्या है असली वजह? देखिए ये रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ | 06 Oct 2020 11:51 PM (IST)
बिजली कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार और आंदोलन के बाद सरकार ने फिलहाल निजीकरण का फैसला टाल दिया. बीते दिनों कर्मचारियों ने प्रदेश भर में काम रोक दिया था, जिसके बाद कई शहरों में बिजली आपार्ति बाधित हो गई थी. कर्मचारियों के इस कदम से सरकार बैकफुट पर थी. सरकार कहा कहना है कि ये फैसला कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुये लिया गया है.
आपको बता दें कि कर्मचारियों ने सरकार से कहा था कि अगर उनकी मांगे न मानी गईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. कर्मचारियों का आंदोलन जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा था, आम जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं. सरकार ने इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये ये फैसला लिया है. माना ये जा रहा है कि इन तीन महीनों में सरकार और कर्मचारियों के बीच कोई नया रास्ता खोज लिया जाएगा.