मक्खनलाल बिंद्रू की हत्या के बाद उनकी बेटी की आतंकियों को ललकार | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 06 Oct 2021 10:46 PM (IST)
कल ही आतंकवादियों ने श्रीनगर में एक कश्मीरी पंडित की हत्या की है. सिर्फ इसलिए क्योंकि वो एक कश्मीरी पंडित था. 68 साल के मक्खनलाल बिंद्रू को इसलिए गोली मारी गई, क्योंकि उन्होंने 1990 में कश्मीर से भागना उचित नहीं समझा था. वो श्रीनगर में ही टिके रहे. वहीं अपने बच्चों को पालते रहे. लेकिन कल आतंकवादियों ने उन्हें मार दिया. कल ही श्रीनगर में एक गोलगप्पे वाले को भी मार दिया गया. वीरंजन पासवान बिहार के भागलपुर से श्रीनगर जाकर पिछले ढाई साल गोलगप्पे बेच रहे थे... 56 साल के पासवान की क्या गलती थी.. सिर्फ ये कि वो श्रीनगर में जाकर रोजी रोटी कमा रहे थे. अपने बच्चों का पेट पाल रहे थे.