Lockdown खुलने मात्र से सब कुछ सामान्य नहीं हो जाएगा | Master Stroke
ABP News Bureau | 30 Apr 2020 10:48 PM (IST)
Lockdown की मियाद 3 मई तक थी. ऐसे में, अब जब ये तारीख नजदीक है तो ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या फिर से lockdown बढ़ा दिया जाएगा? और प्रवासी मजदूरों का क्या होगा?
गृह मंत्रालय ने यह निर्देश तो जारी कर दिया कि lockdown में फंसे हुए मजदूर, छात्र एवं सैलानी अपने-अपने गृह राज्यों को लौट सकते हैं लेकिन इसका पूरा जिम्मा राज्यों पर सौंप दिया है. अब राज्य केंद्र से स्पेशल रेल सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में कैसे मुमकिन होगी मजदूरों की घर वापसी?
गृह मंत्रालय ने यह निर्देश तो जारी कर दिया कि lockdown में फंसे हुए मजदूर, छात्र एवं सैलानी अपने-अपने गृह राज्यों को लौट सकते हैं लेकिन इसका पूरा जिम्मा राज्यों पर सौंप दिया है. अब राज्य केंद्र से स्पेशल रेल सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में कैसे मुमकिन होगी मजदूरों की घर वापसी?